बदायू। मदर एथीना स्कूल में सीनियर विद्यार्थियों की मदर्स के लिए तृतीय भव्य ‘मदर्स मीट’ का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा-6 से 12 तक के बच्चों की माँ को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सी0बी0एस0ई0 की अध्यक्षा ललिता बत्रा एव निदेशिका चयनिका सारस्वत के द्वारा दीप प्रज्जवल करते हुए किया गया। कार्यक्रम में सभी माँओ के लिए विभिन्न खेलों, नृत्य, लघु नाटिका आदि का आयोजन भी किया गया था। जिसमें प्रतिभाग कर सभी माताओं ने बहुत आनंद का अनुभव किया। बच्चों की माताओं ने कार्य क्रम में जमकर नृत्य किया, कुर्सी दौड़, प्रिकिंग द बलून, फैशन शो के साथ-साथ गायन प्रतियोगिता मे भी प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि ललिता बत्रा द्वारा मदर एथीना स्कूल की ऐसी विशेष पहल के लिए बहुत-बहुत प्रशंसा एव सराहना की गई। उन्होंने बताया कि जिन ग्रहणियों को घर से बाहर निकलकर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के साथ-साथ अपने मनोभावों एव सपनों को जीने का अवसर नहीं मिलता ऐसा अवसर प्रदान कर मदर एथीना स्कूल ने महिलाओं के लिए एक नया और महत्वपूर्ण अवसर प्रदान कर वास्तव में प्रशंसनीय कार्य किया है। विद्यालय की काउंसलर डॉ0 शिखा गुप्ता द्वारा सभी माताओं को बच्चो से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। कई बच्चों की माताओं ने अपने मनोभावो को भी मंच पर व्यक्त किया और विद्यालय का धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि विद्यार्थी जीवन के साथ-साथ एक व्यक्ति के सम्पूर्ण जीवन में उसकी माँ की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है। अतः जिन माँओं का जीवन सदा दूसरों के जीवन सँवारने में ही बीत जाता है। ऐसी अमूल्य, प्रेम और वातसल्य से ओत-प्रोत माँओं को उनका जीवन भी अपने मन की दबी हुई भावनाओं को निखारकर आनंद के साथ जीने का पूरा अधिकार है। अतः मदर एथीना स्कूल द्वारा उनकी ऐसी भावनाओं का सम्मान करते हुए उनको ऐसा अवसर प्रदान करने का सौभाग्य प्राप्त कियागया है।