गोरखपुर। देवरिया जिले में तरकुलवा थाना क्षेत्र के रामपुर खास कस्बा में रविवार की देर रात में देवरिया-कसया मार्ग पर गिट्टी लदा अनियंत्रित ट्राला बिजली के पोल से टकराने के बाद घर में घुस गया। इससे मकान दरक गया और बरामदे में रखी गई मारुती कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में लाखों की क्षति का अनुमान है। घटना के बाद कसया-देवरिया मार्ग एक घंटे के लिए आवागमन अवरुद्ध हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली की सप्लाई बंद कराई, तब जाकर आवागमन शुरू हुआ। देर रात में हादसा होने के चलते वहां लोग नहीं थे और बड़ा हादसा होते-होते टला। रविवार की रात्रि एक बजे के करीब देवरिया की तरफ से एक ट्राला गिट्टी लोड करके कसया की तरफ जा रहा था। अभी गढ़रामपुर कस्बे में पहुंचा था कि अनियंत्रित होकर नवतपी इंटर कॉलेज से सटे एक विद्युत पोल को तोड़कर बैजनाथ जायसवाल के घर में घुस गया। जिससे घर के बरामदे में रखी हुई मारुति कार क्षतिग्रस्त हो गई। मकान में कई जगह दीवारें दरक गईं। ट्रक के विद्युत पोल से टकराने के चलते अगल-बगल के बिजली के तीन खंभे क्षतिग्रस्त हो गए और एलटी बिजली के तार टूटकर जमीन पर गिर गए। गनीमत था कि हादसे के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बिजली के पोल और तारों के टूटकर गिरने से कसया-देवरिया मार्ग एक घंटे के लिए अवरुद्ध हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आपूर्ति ठप कारक आवागमन शुरू कराया। घटना को अंजाम देने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया।