कानपुर। महोबा जिले में श्रीनगर थाना क्षेत्र के बरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर चचेरे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। लाठी-डंडें चटकने से महिलाओं समेत 17 लोग घायल हो गए। गंभीर हालत में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर बनी है। मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरा निवासी किशोरीलाल का अपने चचेरे भाई लखनलाल से छह एकड़ जमीन को लेकर वर्ष 1981 से विवाद चल रहा था। उच्च न्यायालय ने लखनलाल के पक्ष में आदेश दिया था, जिससे उसे जमीन मिल गई थी। इसके बाद भी किशोरीलाल व लखन के बीच विवाद होता रहा। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तीन दिन पहले थाना श्रीनगर पुलिस और राजस्व विभाग की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। मौके पर टीम ने फसल भी बांट दी थी। रविवार को खेत में फैले फसल के दानों को बीनने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान कहासुनी बढ़ने पर दोनों पक्षों में लाठी-डंडेचटक गए। एक-दूसरे पर हमला किए जाने से छह लोगों के सिर फट गए, जबकि अन्य को गंभीर चोटें आईं। मारपीट में एक पक्ष से किशोरीलाल, मोहनलाल, दुर्जन, प्रेमचंद्र, राम सिंह, किशनलाल, शांति, रामकली, सियारानी, गेंदारानी, फूलारानी घायल हुए हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से ठाकुरदास, धरमदास, कमलाप्रसाद, सुरेश चंद्र, लखनलाल व ममता घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां कमला प्रसाद, धरमदास व ममता की हालत गंभीर बनी है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। थानाध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता का कहना है कि अधिकारियों के निर्देश व उच्च न्यायालय के आदेश को देखते हुए राजस्व टीम के साथ मौके पर फसल का बंटवारा गया था। इसके बाद भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गय