उझानी में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की कमेटी का हुआ गठन
उझानी। व्यापारी राजनीति के भीष्म के रूप में जाने वाले राजकुमार बंसल बने नगराध्यक्ष साथ में मिली प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी सुरेंद्र गुप्ता बने जिला उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा को मिली नगर महामंत्री की जिम्मेदारी उझानी के व्यापारी समाज में हर्ष की लहर बधाई का लगा तांता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के तत्वधान में प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू एवं जिला चेयरमैन सर्वेश गुप्ता के नेतृत्व में काफी दिनों से रिक्त चल रही उझानी इकाई का गठन किया गया। जिसमे उझानी की बहुत मजबूत इकाई ने दिया समर्थन देकर संगठन की ताकत को कई गुना बढ़ाया है सर्वप्रथम प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू की संतुति पर प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रमुख गल्ला व्यवसाई राजकुमार बंसल को प्रदेश का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया साथ ही नगर अध्यक्ष उझानी की जिम्मेदारी भी सौंपी वही सुरेंद्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा नगर महामंत्री उझानी प्रकाश महेश्वरी को नगर उपाध्यक्ष घोषित किया उपस्थित व्यापारियों ने पदाधिकारीओ को पटका पहनाकर किया भव्य स्वागत इस अवसर पर प्रदेश युवा अध्यक्ष /जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने बताया कि जबसे व्यापारी राजनीति शुरू हुई है तबसे अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रमुख व्यापारी नेता राजकुमार बंसल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उझानी नगर के अध्यक्ष मनोनीत होने से संगठन की ताकत कई गुना बड़ गई है उनके मार्गनिर्देशन में संगठन को ऊंचाई प्रदान होगी जल्द ही उझानी में बहुत बड़ा व्यापारी सम्मेलन आयोजित कर अपनी ताकत का प्रर्दशन कर देश के अर्थव्यवस्था में अपना महत्पूर्ण योगदान देने वाला व्यापारी समाज अपनी धमक का एहसास कराएगा जिला चेयरमैन /प्रांतीय संगठन मंत्री सर्वेश गुप्ता ने बताया कि जनपद के हर नगर कस्बे में बड़े छोटे बाजारों में संगठन के माध्यम से इकाइयों का गठन किया जा रहा है व्यापारी समाज को मजबूती प्रदान करने हेतु अंतिम पंक्ति के व्यापारी को संगठन से जोड़ा जा रहा है आगामी 30 अप्रैल को मेरठ में प्रांतीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है नगराध्यक्ष राजकुमार बंसल ने कहा कि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लगातार व्यापारी के समस्या के समाधान के लिए संघर्ष करता आ रहा है जिससे प्रेरित होकर उझानी के व्यापारियों ने संगठन में आस्था जताते हुए संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया है इस अवसर पर इकाई के गठन होने पर विवेक महेश्वरी, मोहम्मद इरफान मुन्ने भाई,नितिन साहू,धीरज गुप्ता, विवेक मोमिया, दीपक गर्ग, अमित वर्मा ,संजय गुप्ता, ऐश्वर्य बंसल, सर्वेश गुप्ता, सोनू वार्ष्णेय,विशाल गुप्ता,राजू गुप्ता, दर्शन धवन,शैलेंद्र वशिष्ठ,आदि लोगो ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी |













































































