लघु उद्योगों से संबंधित सब्सिडी स्कीम एवं कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी पर सेमिनार 8को

बरेली। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान नई दिल्ली की शाखा बरेली लघु उद्योगों से संबंधित सब्सिडी स्कीम एवं कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी पर एक सेमिनार का आयोजन कर रही है। जिसमे लघु उद्यमियों को सरकार की नीतियों पर विस्तृत चर्चा होगी और मुंबई से आए विशेषज्ञ जानकारी देंगे। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान बरेली के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया 8 अप्रैल 2023 को होटल रेडिसन निकट बरेली एयरपोर्ट में यह सेमिनार होगा। जिसमें विचार रखने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की कंपनी सचिव श्रीमती सावित्री पारेख मुंबई से एवं एमएसएमई क्षेत्र के एक्सपर्ट सी.एस डॉ अजय गर्ग फरीदाबाद से आ रहे हैं इसी सेमिनार के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे इंडस्ट्रियलिस्ट एवं एमएसएमई यूनिट जोकि बरेली, रुद्रपुर, काशीपुर, हल्द्वानी, पीलीभीत, खटीमा, पूरनपुर, शाहजहांपुर, बदायूं आदि में स्थित है उन्हें सम्मानित किया जाएगा । इस सेमिनार में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.एस मनीष गुप्ता जी , उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष सी.एस देवेंद्र सुहाग, केंद्रीय कमेटी के सदस्य सी.एस मनोज कुमार पूर्वे, उत्तरी रीजनल कमेटी के सदस्य सी. एस संतोष कुमार पांडे आदि नई दिल्ली से बरेली आ रहे हैं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संतोष गंगवार जी है विशिष्ट अतिथि विधायक बरेली कैंट संजीव अग्रवाल , इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं निवर्तमान महापौर डॉ. उमेश गौतम है। इस कार्यक्रम में कंपनी सचिव सदस्यों एवं विद्यार्थियों के अलावा इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन, सेंट्रल यूपी चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं रोहिलखंड मैनेजमेंट एसोसिएशन के विभिन्न सदस्यों को आमंत्रित किया गया है जिससे वे उपरोक्त विषय में अपना ज्ञान वर्धन करके कानून का उचित पालन कर सकें एवं सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ ले सकें। स्मरण रहे कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत भारतीय कंपनी सचिव संस्थान नई दिल्ली ने अपनी शाखा बरेली में लगभग 25 साल पहले बरेली कॉलेज में शुरू की थी उस समय लगभग 4-5 लोग ही इस शाखा के सदस्य थे परंतु जैसे-जैसे कंपनी सचिव के कार्यों का और दायित्व का भारत सरकार ने विस्तार किया, उन्हें अलग-अलग जगह अधिकृत करा, वैसे वैसे लोगों का रुझान इस कोर्स की तरफ बढ़ता गया और आज बरेली शाखा में लगभग 80 सदस्य हैं और 1 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं । 25 साल पहले जब यह शाखा बरेली कॉलेज में शुरू हुई थी उस समय यहां पर परीक्षा केंद्र नहीं था जिसकी वजह से उत्तराखंड एवं बरेली क्षेत्र के छात्र छात्राओं को परीक्षा देने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और उन्हें दिल्ली या लखनऊ जाकर परीक्षा देनी पड़ती थी परंतु जैसे-जैसे यहां छात्र-छात्राओं की संख्या में विस्तार हुआ वैसे ही मुख्यालय ने अपना परीक्षा केंद्र बरेली में खोल दिया कंपनी अधिनियम के अंतर्गत अब हर कंपनी जिसकी चुकता पूंजी ₹10 करोड़ या उससे अधिक है उसे अपने यहां कंपनी सचिव नियुक्त करना अनिवार्य है जिसके ना करने पर ₹ 5 लाख का अर्थदंड कंपनी पर है और ₹ 50 हजार का अर्थदंड कंपनी के हर डायरेक्टर पर लगाया जाता है
लगातार इस कानून का उल्लंघन करने पर ₹1000 प्रतिदिन का अर्थदंड लगाया जाता है नौकरी के अलावा कंपनी सचिव अपना खुद का ऑफिस खोल कर सेक्रेटेरियल ऑडिट एवं विभिन्न कानूनी सलाह जीएसटी , आयकर, ट्रेडमार्क देने के लिए अधिकृत है भारत सरकार ने 1980 में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की पार्लियामेंट द्वारा संरचना की इस संस्थान का उद्देश्य पूरे देश में कंपनी सचिव कोर्स कर रहे हैं समस्त छात्र छात्राओं को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने का है यह संस्थान कंपनी सचिव कोर्स से संबंधित पाठ्यक्रम को बदलते समय की जरूरत के अनुसार बदलती रहती है बदलाव लाती रहती है । यह संस्था पूरे देश में लगभग 78 शाखाएं संचालित कर रही है लगभग 200 परीक्षा केंद्र के माध्यम से लगभग तीन लाख छात्र-छात्राओं की परीक्षा हर 6 महीने में कराती है। इसके अलावा अपने 65000 सदस्यों के लिए विभिन्न विषयों की नवीन जानकारियां उपलब्ध कराती है उनकी ट्रेनिंग का उचित इंतजाम करती है और समय-समय परm सेमिनार एवं वर्कशॉप कराती रहती है। पत्रकार वार्ता में अंकित अग्रवाल, मोहित भाटिया उपाध्यक्ष, फेजा आमिर सचिव, नेहा गुलाटी कोषाध्यक्ष, सागर अग्रवाल मीडिया प्रभारी, मोहम्मद खिजर अली खान आदि उपस्थित थे।