बदायूँ। कोविड-19 वैक्सीनेशन के इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 यशपाल सिंह के साथ जिला महिला चिकित्सालय एवं इंदिरा चैक स्थित रामा हाॅस्पीटल में हो रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन का जायजा लिया एवं वैक्सीनेशन करा चुके लाभार्थियों से वार्ता की। इसके अलावा राजकीय मेडीकल काॅलेज में भी काविड-19 का टीकाकरण किया गया। डीएम ने निर्देश दिए कि कोरोना टीकाकरण गाइडलाइन्स के अनुसार ही होना चाहिए। इसमें कतई लापरवाही न हो, साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए हर स्तर पर सतर्कता जरूरी है। अभी भी लोगों को पहले की तरह ही गंभीरता दिखाते हुए टीकाकरण के बीच मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना चाहिए, ताकि चेन को पूरी तरह से तोड़ा जा सके। बता दें कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वायरस वैक्सीन की एक डोज 250 रुपए में मिल सकेगी। देश में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और 45 साल से ज्यादा उम्र वाले बीमार लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में यह वैक्सीन मुफ्त दिया जाएगा जबकि प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपए चुकाने होंगे।