बिल्सी, तहसील क्षेत्र के ग्राम गुधनी में स्थित आर्य समाज मंदिर में आज “विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस” मनाया गया ! इस अवसर पर सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने कहा “नागरिक चाहे जिस देश का हो, जिस मजहब या जिस धर्म को मानने वाला हो सुरक्षा उसका प्रथम अधिकार है! केवल जान माल की ही नहीं उसके हितों की भी सुरक्षा आवश्यक है! ग्राम,समाज,राष्ट्र अपने नागरिको से ही होते हैं, नागरिक स्वस्थ,सम्पन्न होगे तो राष्ट्र भी सम्पन्न होंगे! मंत्री अगरपाल सिंह आर्य ने कहा ‘राजा वही अच्छा होता है जो अपने नागरिक का शैक्षिक,आर्थिक व शारीकं विकास करते हुए उसकी जान की हर हाल में रक्षा करे। अरे संस्कारशाला की शिक्षिका श्रीमती प्रज्ञा आर्य ने अपने छात्राओं के साथ भजन गए इस अवसर पर मोना रानी, तानिया रानी, भावना रानी, ईशू रानी, ईशा आर्य, सुखवीर सिंह मास्टर साहब सिंह, राकेश आर्य, प्रश्रयआर्य,विचित्र पाल सिंह, आदि मौजूद रहे।