एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में केजी उन्नयन समारोह तथा परीक्षा परिणाम वितरण समारोह हुआ
बदायूं। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी में के0जी0 का उन्नयन समारोह तथा पी0एन0सी0 से कक्षा 8 तक के वार्षिक परीक्षा 2022-23 का परीक्षा परिणाम वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपनी कक्षा के टेग बोर्ड को बहुत ही सुंदर ढंग से सुसज्जित किया। दीप प्रज्जवलन तथा गणेष वंदना के साथ कार्यक्र का प्रारंभ हुआ। दीप प्रज्जवलन विद्यालय के चेयरमैन विमलकृष्ण अग्रवाल, विद्यालय की चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, निदेशक निलांशु अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा व उपस्थित षिक्षक/षिक्षिकाओं के द्वारा किया गया। स्वागत गान कक्षा 3, 4 और 5 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। के0जी0 के विद्यार्थियों द्वारा केरल का लुंगी नृत्य प्रस्तुत किया गया। नृत्य बहुत मनोहारी थे। सभी अभिभावक इसकी झलक को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे। पी0एन0सी0 के विद्यार्थियों द्वारा ’ब्राउन गर्ल इन दा रैन’ नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तुति अत्यंत मनोहारी थी। छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति बहुत सुदंर थी। एन0सी0 के विद्यार्थियों के द्वारा ’आज की पार्टी’ नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों की प्रस्तुति मुग्ध करने वाली थी। बच्चों की वेष भूषा सभी को आकर्षित कर रही थी। कक्षा 3 के विद्यार्थियों द्वारा ’आषाएँ’ नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। कक्षा 1 के विद्यार्थियों के द्वारा ’आवारा भवरे जो हौले-हौले गाए’ नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी का ेमंत्र मुग्ध कर दिया। बच्चों की प्रस्तुति सराहनीय थी।
कक्षा 2 के विद्यार्थियों के द्वारा ’आॅल इज वैल’ नृत्य का प्रस्तुतिकरण बहुत ही प्रभावी रहा। विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से सभी के मन को मोह लिया। कक्षा 4 और 5 के विद्यार्थियों द्वारा ’एक जिंदरी’ नृत्य प्रस्तुत किया गया। नृत्य बहुत ही मनोहारी था। बच्चों की प्रस्तुति सराहनीय थी।
इन नृत्यों के उपरांत परीक्षा परिणाम वितरण हुआ। परीक्षा परिणाम, कहानी की पुस्तकें तथा विद्यालय स्मृति चिहृन विद्यालय के चैयरमैन मा0 विमल कृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, निदेषक नीलांषु अग्रवाल, विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य सुभाष चन्द्र मिनोचा, प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा व शैक्षणिक प्रमुख वाई0के0 सिंह द्वारा विद्यार्थियों को वितरित किए गए। पी0एन0सी0 व कक्षा 1 के डायमंउ, पर्ल, ओपल के उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले टाॅप टैन विद्यार्थियों तथा कक्षा 2 के कबीर, रहीम, तुलसी के उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले टाप टैन विद्यार्थियों को कहानी की पुस्तकें तथा परीक्षा-परिणाम वितरित किया गया। कक्षा के0जी0 के छात्रों का उन्नयन समारोह हुआ। समारोह में विद्यालय के चैयरमैन विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, विद्यालय के निदेषक निलांषु अग्रवाल, प्रबंध समिति के सदस्य सुभाष चन्द्र मिनोचा,
प्रधानाचार्या रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा व शैक्षणिक प्रमुख वाई0के0 सिंह ने विद्यार्थियों को परीक्षा-परिणाम दिया तथा सभी के साथ विद्यार्थियों की फोटो खिंची। विद्यार्थियों की वेष भूषा देखते ही बनती थी। नीले रंग का ग्रेडेषन गाउन पहन तथा नीला हेट लगाए बच्चे दीक्षांत समारोह की झलक प्रस्तुत कर रहे थे। कक्षा 3 के अग्नि, शौर्य, पृथ्वी के उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले टाॅप टैन विद्यार्थियों को स्कूल स्मृति चिहृन (उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्षन का प्रषंसा पुरस्कार) तथा परीक्षा परिणाम वितरित किए गए। कक्षा 4 के लियो, लिबरा तथा टाॅरस के उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले टाॅप टैन विद्यार्थियों को स्कूल स्मृति चिहृन (उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्षन का प्रषंसा पुरस्कार) तथा परीक्षा परिणाम वितरित किए गए।
कक्षा 5 के वायु, नीर, अंबर के उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले टाॅप टैन विद्यार्थियों को स्कूल स्मृति चिहृन (उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्षन का प्रषंसा पुरस्कार) तथा परीक्षा परिणाम वितरित किए गए। कक्षा 6 के कलाम, भाभा, बोस, रमन के उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले टाॅप टैन विद्यार्थियों को स्कूल स्मृति चिहृन (उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्षन का प्रषंसा पुरस्कार) तथा परीक्षा परिणाम वितरित किए गए। कक्षा 7 विंघ्यास, अरावली, नीलगिरी व लुषाई के उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले टाॅप टैन विद्यार्थियों को स्कूल स्मृति चिहृन (उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्षन का प्रषंसा पुरस्कार) तथा परीक्षा परिणाम वितरित किए गए। कक्षा 8 के नायडू, टैगोर, राय, मूर्ति के उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले टाॅप टैन विद्यार्थियों को स्कूल स्मृति चिहृन (उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्षन का प्रषंसा पुरस्कार) तथा परीक्षा परिणाम वितरित किए गए। परीक्षा परिणाम पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुषी से खिल उठे। ज्ञातव्य हो कि कक्षा 9 व 11 का परीक्षा परिणाम पूर्व में वितरित हो चुका है। आज की साज-सज्जा का कार्य विभिन्न कक्षाओं के कक्षाध्यापक, कक्षाध्यापिकाओं तथा कला संकाय के अध्यापक व अध्यापिकाओं के सहयोग से हुआ। आज के कार्यक्रम का संचालन मि0 इफ्तिखार हुसैन तथा मीनाक्षी शर्मा उपप्रधानाचार्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के विभिन्न अध्यापक, अध्यापिकाओं का सराहनीय प्रयास रहा। कार्यक्रम में ध्वनि की व्यवस्था विवेक सिंह कर रहे थ। विद्यालय प्रबन्ध तन्त्र, प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्या ने सफल विद्यार्थियोें को बधाई दी।