पंजाब किंग्स की टीम में सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन के अलावा कई मैच विनर खिलाड़ी हैं. ये प्लेयर अपना दिन होने पर टीम को अकेले ही मैच जिताने का दमखम रखते हैं.पंजाब किंग्स की टीम में शामिल सैम करन आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. बीते साल हुए आईपीएल के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. बीते साल वह चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. सैम करन उपयोगी ऑलराउंडर हैं. वह गेंद और बल्ले से आईपीएल 2023 में धमाल मचा सकते हैं.इंग्लैंड के जबरदस्त तूफानी बैटर लियाम लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के धमाकेदार बैटर हैं. उनकी पावर हिटिंग शानदार है. वह अकेले ही मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. आईपीएल 2023 में उनकी आक्रामक बैटिंग देखने को मिलेगी. वह अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.अर्शदीप सिंह पिछले कुछ सीजन से लगातार पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं. वह स्लॉग ओवर्स में बहुत ही किफायती गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी यॉर्कर और सटीक गेंदों पर कई बल्लेबाज चकमा खा जाते हैं. वह आईपीएल 2023 में टीम के लिए मैच विनर हो सकते हैं.साउथ अफ्रीका के पेसर कासिगो रबाडा भी अपनी यॉर्कर गेंदों के लिए जाने जाते हैं. वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल थे. जिस दिन रबाडा का दिन होता है तब वह अकेले विपक्षी टीम पर भारी पड़ते हैं.सिकंदर रजा आईपीएल में पहली बार खेलेंगे. वह पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं. बीते साल आईपीएल की नीलामी में फ्रेंचाइजी ने उन्होंने 50 लाख रुपये में खरीदा था. वह गेंद और बल्ले से कमाल करने की क्षमता रखते हैं. सिकंदर टीम के मैच विनर खिलाड़ियों में से एक हैं.पंजाब किंग्स के शाहरुख खान सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं. वह क्लीन हिट के लिए जाने जाते हैं. उनकी उपयोगिता को देखते हुए पंजाब किंग्स ने इस बार रिटेन किया था. शाहरुख खान ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते हैं.