उझानी | नगर के मौहल्ले में रहने वाले एक युवक को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया । जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। शुक्रवार की सांय नगर के मौहल्ला रामलीला नगला निवासी नेम सिंह (45) पुत्र शंकर यादव अपने घर से नगर के लिंक रोड पंजाबी कॉलोनी पैदल जा रहे थे । बताया जाता है वह जैसे ही लिंक रोड पर एक अस्पताल के समीप पहुंचे तभी अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया । बताया जाता है हादसे के बाद नेम सिंह लिंक रोड पर आधा घंटे तक पड़े रहे । राहगीरों की सूचना पर परिजन आनन फानन में मौके पर पहुंचे और नेम सिंह को लेकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है । वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया | पुलिस मामले की जांच कर रही है।