बदायूं। कलेक्ट्रेट परिसर बदायूँ में ईट राइट मेला/मिलेटस श्री अन्न (मोटा अनाज) मेला के बारे में जिलाधिकारी मनोज की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में जनपद स्तरीय बैठक आयोजित की गयी। ईट राइट मेला/मिलेटस श्री अन्न (मोटा अनाज) का आयोजन खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा 28 मार्च 2023 को बदायूँ क्लब बदायूँ में किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने खाद्य कारोबारियों को मिलेटस के विभिन्न खाद्य उत्पाद ईट राइट मेला में प्रदर्शित करने के निर्देश दिये, ताकि जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर पर उनको प्रोत्साहित किया जा सके। सुरक्षित भोजन एवं स्वस्थ आहार खाद्य जनित बीमारियां अल्प पोषण, सूक्ष्म तत्वों की कमी और मोटापे तथा गैर संचारी रोगो-उच्चरक्तचाप, मधुमेह एवं हृदयघात के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण है। उपस्थित खाद्य कारोबारियों को ईट राइट मेला/मिलेटस श्री अन्न (मोटा अनाज) एवं आरयूसीओ फोटोफिकेशन/सेफ फूड के सन्दर्भ में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय/अभिहित अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कृषि अधिकारी, बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों से सम्बन्धित व्यापारीगण उपस्थित रहे।