बिल्सी। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत के निर्देश पर आज शनिवार को एसडीएम आरबी सिंह एवं स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के साथ नगर के थाना मोड़ स्थित राज नर्सिंग होम, नरेंद्र- गायत्री अस्पताल एवं गंगा नर्सिग होम के अल्ट्रा साउंड सेंटरों का बारीकी से निरीक्षण किया। जिससे सभी सेंटर संचालकों में खासा हड़कंप रहा। एसडीएम ने पहले मुख्य बाजार स्थित नरेंद्र-गायत्री अस्पताल पर अल्ट्रा साउंड सेंटर का निरीक्षण किया। मौके पर चिकित्सक डा.प्रसून वार्ष्णेय यहां मिले। उनके यहां सब ठीक पाया गया। इसके बाद साहबगंज स्थित गंगा नर्सिग होम एवं राज नर्सिंग होम के अल्ट्रा साउंड भी निरीक्षण किया। टीम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डा.गौरव वर्मा, मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।