श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी,एक की मौत,कई घायल
इस्लामनगर । इस्लामनगर के पास बिल्सी रोड पर सामने से गलत दिशा से आ रही तेजरफ्तार स्कूटी को बचाने के चक्कर में गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलट गई।जिस ट्रैक्टर ट्राली में सवार कई श्रद्धालु गम्भीर रुप से घायल हो गए और एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई।पूरा मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कस्वा इस्लामनगर में बिल्सी रोड पर स्थित मोहाली के नजदीक का है।जहां थाना क्षेत्र के गांव मईकलॉ थाना इस्लामनगर का ट्रैक्टर माघ की पूर्णिमा पर गंगा स्नान करके वापस घर लौट रहा था जिस ट्रैक्टर ट्राली में 30 से 40 श्रद्धालु सवार थे। जैसे ही वह इस्लामनगर में बिल्सी रोड पर मोहाली के नजदीक पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी एमएच 03 बीयू 4714 को बचाने के चक्कर में ओवरटेक किया और ट्रॉली पलट गई।ट्रॉली में सवार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए और जिसमें एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई।
स्कूटी सवार स्कूटी मौके पर छोड़कर फरार हो गया।ट्रैक्टर पलटने से ट्राली में सवार अमित पुत्र होराम उम्र करीव 10 बर्ष निवासी मईकलॉ थाना इस्लामनगर की मौके पर मौत हो गई,जिसमें पुष्पेन्द्र, ममता,मोहन लाल, कैलाश,व तीरथ पुत्र किशन सहित करीव 15 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए।वहीं सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची।मृतक बच्चे के परिजनों को घटना स्थल पर पहुंचने से पहले थाना पुलिस ने मृतक अमित के शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय बदायूं भेज दिया।सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को प्राइवेट अस्पताल चंदौसी में भर्ती कराया।जहां तीरथ पुत्र किशन की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने चंदौसी से बरेली रेफर कर दिया और बरेली ले जाते समय तीरथ पुत्र किशन उम्र करीब 10 वर्ष ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।बही सूचना पर पहुंचे परिजनों ने स्कूटी को कब्जे में लिया और बच्चे के शव को तलाशते रहे।कुछ देर भटकने के बाद पता चला कि बच्चेेे को थाना पुलिस ने बदायूं भेज दिया है।जिस बात को लेकर गुस्साए परिजनों ने घंटों हाईवे पर हंगामा किया।हंगामा को देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए।सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी बिल्सी अनिरुद्ध सिंंह भी मौके पर पहुंच गए।गुस्साए परिजनों से थाना पुलिस की काफी उलट-पलट हुई।पुलिस क्षेत्राधिकारी केे काफी देर तक समझाने के बाद परिजन कार्रवाई कराने को लेकर परिजन शांत हुए।वही स्कूटी सवार भी कस्बा इस्लामनगर का बताया जा रहा है।थाना पुलिस ने स्कूटी के आधार पर जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चों के परिजनों की आर्थिक स्थिति भी सही नहीं है।अलग-अलग परिवार मेें दो बच्चों की मौत ने परिजनों पर बहुत बड़ा संकट खड़ा कर दिया है।हादसे मेें अचानक हुई मौत से परिजनोंं का परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके पर ही दर्दनाक मौत बिल्सी बदायूं स्थित सतेती गांव की घटना
मामले में थाना प्रभारी इस्लामनगर बच्चू सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौके पर एक बच्चे की मौत हो गई।बाकी 10-12 श्रद्धालु घायल हुए हैं। जिसमें उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई है।बही स्कूटी थाना पुलिस ने कब्जे में ले ली है।