न्यूरिया।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सोमवार को आमना ह्यूमन डवलेपमेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कैम्प लगा कर सूची में शामिल लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाए गए। कस्बा न्यूरिया मुख्य सब्जी वाजार में आयोजित कैम्प में पहुचकर स्वास्थ बिभाग की ओर से सीएचओ अमित सिंह व अंजली राणा ने सूची में शामिल लाभार्थियों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए। कैम्प का आयोजन आमना ह्यूमन डवलेपमेंट वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा कराया गया।वीपीसीएम राजीब सिंह ने बताया कस्बा न्यूरिया में लगे कैम्प में 83 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए सोसाइटी के प्रवंधक ने बताया कैम्प 21 मार्च को भी लगाया जाएगा कैम्प में सूची में शामिल लाभार्थियों के ही आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।