उझानी।थाना क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात लोगो ने गरीब की झोंपड़ी में आग लगा दी जिससे झोंपडी में सो रही महिला व दो साल की बच्ची झुलस गए साथ ही झोंपड़ी में रखी नकदी व कपड़े जलकर राख हो गये।पीडिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के ग्राम हरहरपुर निवासी कमल की बीती रात अज्ञात लोगों ने झोंपड़ी में आग लगा दी जिससे झोंपड़ी में सो रही कमल की पत्नी पूजा (30) व मासूम बच्ची चांदनी (2) साल आग से झुलस गए।आग से झोंपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
यहां बताते चलें कि पीडिता पूजा ने बताया कि उसके पति हिमाचल प्रदेश में मजदूरी का काम करते हैं और वह घर में अपनी मासूम बच्ची चांदनी (2) के साथ अपनी जगह में झोंपड़ी डालकर रहती है वह रात अपनी झोंपड़ी में अपनी बच्ची के साथ सो रही थी तभी सोते समय दो बजे करीब उसकी अचानक आंख खुल गई और उसने झोंपड़ी में आग लगी देख आनन-फानन में अपनी मासूम बच्ची को बाहर निकाला जिससे उसकी मासूम बच्ची और वह स्वयं बुरी तरह आग से झुलस गई साथ ही झोंपडी में रखी पन्द्रह हजार रुपये की नकदी समेत तीन मोबाइल,एक सिलाई मशीन,दो कपड़े भरे पहनने के बैग,लिहाफ गद्दे व चारपाई जलकर राख हो गए।पूजा ने झोंपड़ी में आग लगने की तहरीर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ दी है।