बदायूं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने जनपद बदायूँ की समस्त निकायों (नगर पालिका परिषद, बदायूँ, उझानी, ककराला, बिल्सी, बिसौली, सहसवान एवं दातागंज तथा नगर पंचायत, गुलडिया, सखानू, कुंवरगाँव, कछला, इस्लामनगर, रूदायन, अलापुर, उसावा, उसहैत, फैजगंज, मुड़िया, सैदपुर, वजीरगंज एवं दहगवाँ) के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निवासियों को अवगत कराया है कि नगर की वार्डवार निर्वाचक नामावली शुक्रवार को प्रकाशित कर दी गई है। निर्वाचक नामावली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय के अलावा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, सम्बन्धित नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, जिला निर्वाचन (पंचायत एवं नगरीय निकाय) के कार्यालयों एवं सम्बन्धित मतदान केन्द्रों में आम लोगों के निःशुल्क निरीक्षण के लिये उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति जो निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वाना चाहे या किसी प्रविष्टि को संशोधित कराना चाहें या किसी व्यक्ति के नाम के सम्बन्ध में आपत्ति करना चाहें, वह इस सम्बन्ध में अपना दावा या आपत्ति निर्धारित प्रपत्रों में दिनांक 11 मार्च, 2023 से कार्यालय समय के दौरान दिनांक 17 मार्च, 2023 तक अपरान्ह 3.00 बजे के पहले नीचे वर्णित स्थानों पर तैनात कर्मचारी को, या सीधे मुझे प्रस्तुत कर सकता है। विहित समय के पश्चात् प्रस्तुत की गई आपत्ति या दावे पर विचार नहीं किया जायगा।