अनुष्का शर्मा ने पति विराट के साथ किए महाकाल के दर्शन

मुंबई। द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. देश में घट रहे लगातार नए मुद्दों पर भी विवेक अग्निहोत्री सोशल मीडया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. अब विवेक ने ट्वीट कर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को एक पुराना बयान याद दिलाते हुए तंज कसा है.
साथ ही विवेक ने समय को बलवान बताते हुए परिवर्तन को भी सराहा है. हाल ही में विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन बाबा महाकाल के दरबार में माथा टेकने पहुंचे थे. यहां पहुंचकर अनुष्का और विराट ने बाबा महाकाल के दर्शन किए. साथ ही करीब डेढ़ घंटा नंदी भवन में बिताया. इसी का वीडियो विवेक अग्निहोत्री ने पोस्ट किया है. साथ ही विराट कोहली के एक पुराने बयान को लेकर तंज भी कसा है.
विराट कोहली ने पहले दिया था भगवान को लेकर बयान
दरअसल टी-20 विश्वकप के दौरान एक पत्रकार ने विराट कोहली से सवाल पूछा था. इस सवाल के जरिए कोहली से पूछा गया कि मैच में दबाव के दौरान क्या आप भगवान को याद करते हैं. इसके जवाब में कोहली ने पत्रकार से कहा था कि क्या मैं आपको पूजा पाठ वाला इंसान लगता हूं. इस बयान को लेकर मीडिया में भी विराट कोहली की काफी आलोचना हुई थी.
अब इसी बयान को याद दिलाते हुए विवेक अग्निहोत्री ने भी तंज कसा है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का वीडियो पोस्ट करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि ‘मुझे याद है कि बहुत से ट्वीट करने वालों ने एक युवा विराट कोहली को ट्रोल किया था जब उसने मजाक में कहा था ‘क्या मैं पूजा पाठ करने वाला टाइप दिखता हूं’. लोग बदल जाते हैं और यह बहुत अच्छी बात है. क्योंकि परिवर्तन सार्थक जीवन का दूसरा नाम है’.
कंगना रनौत ने की भी थी तारीफ
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मंदिर जाकर माथा टेकने को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी तारीफ की थी. कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए कहा था कि ‘यह पावर कपल एक अच्छा उदाहरण पेश कर रहा है. सिर्फ महाकाल के दर्शन के लिए नहीं, बल्कि यह तरीका सनातन पर निर्मित धर्म और सभ्यता का भी महिमांडन है. यह सभ्यता सनातन धर्म से बनी है. हमें इस पर गर्व होना चाहिए. उनका यह प्रयास सूक्ष्म स्तर पर मंदिर के साथ राज्य पर्यटन को भी प्रोत्साहित करता है. आखिरकार यह तरीका देश के स्वाभिमान को बढ़ाता है. साथ ही देश को आर्थिक रूप से भी बल देता है’.