नेहरू युवा केंद्र द्वारा ” कैच दी रैन फेस 3.0 ” परियोजना का शुभारम्भ
बदायूं l नेहरू युवा केंद्र द्वारा ” कैच दी रैन फेस 3.0 ” परियोजना का शुभारम्भ चंद्रिका देवी कालेज के सभागार में किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन जिला सहकारी बैंक बदायूं के अध्यक्ष ठाकुर उमेश सिंह राठौड़ एवं जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर आयोजित युवा सेमीनार में वक्ताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा कैच दी रैन परियोजना के पोस्टर का विमोचन कर जल संरक्षण की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए ठाकुर उमेश सिंह राठौड़ ने कहा कि पृथ्वी पर लगभग 70 प्रतिशत जल है जिसका मात्र दो प्रतिशत जल ही पीने के योग्य है, वर्तमान काल में जल के स्तर में लगातार गिरावट आ रही है क्योंकि लोग जल का अनावश्यक दोहन कर उसे ठीक से प्रयोग नहीं कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर बारिश के पानी को एकत्र करने की मुहिम चलानी होगी ताकि जल का स्तर बढ़े और जल की विधिवत आपूर्ति मानवजन को हो सके। श्री राठौड़ ने जल ही जीवन है की अवधारणा को सार्थक करने हेतु, जल संचयन और जल संरक्षण हेतु युवाओं को आगे आने की अपील की।

जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने इस परियोजना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एवं जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के समन्वय से यह परियोजना 45 दिन तक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाई जानी है, जिसमें बदायूं जनपद के 5 विकास खंड उझानी, जगत सलारपुर, वजीरगंज एवं समरेर की 10..10 ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया है, इस परियोजना के माध्यम से चयनित 50 ग्राम पंचायतों में वर्षा के जल को संचयन करने हेतु युवाओं के माध्यम से आमजन को जागरुक करना है।
इस शुभारम्भ समारोह को प्रमुख रूप से डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह, नेहरू युवा विकास समिति पसेई के अध्यक्ष सुधीर यादव, सिम्पल यादव,शैलेश कुमार चौहान, किशनवीर सिंह, रिषभ सिंह, अभिषेक सिंह, कुसुम कुमारी, रीना गुप्ता, आदि युवाओं और अतिथियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डीपीओ अनुज प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों एवं युवा वक्ताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया














































































