वाटर वूमेन शिप्रा पाठक ने स्कूली बच्चों को दिलाई जल संरक्षण व स्वच्छता की शपथ

पीलीभीत। एक दिन पूर्व उद्गम तीर्थ से शुरू हुई मां गोमती की पदयात्रा आज दूसरे दिन सामाजिक सरोकारों से जुड़ती नजर आई। वाटर वूमेन शिप्रा पाठक ने अकाल एकेडमी गोमतीपुल पहुंचकर स्कूल के हजारों छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण एवं गोमती स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं पौधारोपण के लिए प्रत्येक बच्चे को एक पेड़ देने की बात कहीं। स्कूल प्रबंधन द्वारा उनका पेड़ भेंट करके स्वागत किया गया। दोपहर में तपा मकरंदपुर के गुरुद्वारा साहिब में अल्प विश्राम के बाद यात्रा गोमती के त्रिवेणी घाट के लिए रवाना हो गई। जहां संध्या आरती में शिप्रा पाठक भाग लिया। उसके बाद त्रिवेणी घाट पर ही रात्रि विश्राम किया। पदयात्रियों हेतु जगह-जगह स्वागत सत्कार व जलपान की व्यवस्था कराई गई।

वाटर वूमेन शिप्रा पाठक ने एक दिन पूर्व गोमती उद्गम तीर्थ से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल की अगुवाई में पद यात्रा प्रारंभ की थी। पहला रात्रि विश्राम माता भगवती देवी गौशाला पर हुआ। देर रात तक गौशाला प्रबंधक अनंतराम पालिया, पत्रकार नवीन अग्रवाल व सतीश मिश्र, समाजसेवी संदीप खंडेलवाल, निर्भय सिंह, राममूर्ति सिंह आदि के साथ गोमती मां पर चर्चा चलती रही। गुरुवार सुबह से यात्रा प्रारंभ हुई और पदयात्री नवदिया सुलतानपुर स्थित गोमती गुरुद्वारा पहुंचे यहां सबसे पहले शिप्रा पाठक व उनकी टीम ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका और उसके बाद जलपान करके अकाल एकेडमी गोमती पुल में स्कूली बच्चों को जल संरक्षण एवं गोमती स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने बच्चों से कहा कि पौधारोपण अति आवश्यक है इसलिए प्रत्येक बच्चे को एक पेड़ उनके द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। स्कूल की प्रधानाचार्या मनिंदर कौर द्वारा वाटर वूमेन को एक पेड़ दे करके सम्मानित किया गया। अकाल एकेडमी के पीटीआई रेहान रजा खान व अन्य शिक्षकों ने भी उनका स्वागत किया। स्कूली बच्चों के साथ जाकर शिप्रा पाठक द्वारा फोटो कराए गए। स्कूल भवन की छत से कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चों का शिप्रा ने हाथ उठाकर अभिवादन किया। सत श्री अकाल व गोमती मैया के जयकारों से पूरा स्कूल प्रांगण गूंज उठा। दोपहर में तपा मकरंदपुर के गुरुद्वारे में मुनेंद्र पाल सिंह द्वारा चाय आदि की व्यवस्था कराई गई जबकि अपूर्व सिंह द्वारा दोपहर में भोजन व्यवस्था कराई गई। शाम को 6:15 बजे त्रिवेणी घाट के घाटमपुर में संध्या आरती में भाग लेने के बाद शिप्रा वहां स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगी और उसके बाद अगली सुबह 7 बजे इकोत्तरनाथ मंदिर के लिए पदयात्रा प्रारंभ करेंगी। शिप्रा पाठक के साथ आज की यात्रा में शैलेश पाठक, अंकित पाठक, रविंद्र कुमार नंद, लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, श्रेया, साक्षी, धीरज शुक्ला पवन दुबे, वीरू मिश्रा, श्यामू सहित काफी लोग थे। जगह-जगह स्वागत सत्कार व जलपान की व्यवस्था भी कराई गई। शिप्रा पाठक में वीडियो संदेश जारी कर के लोगों से यात्रा में शामिल होने व गोमती मैया को स्वच्छ रखने की अपील की।
