CBRI की जांच रिपोर्ट में खुलासा,श्मशान घाट में किया गया घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल
गाजियाबाद। गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में हुए शमशान घाट हादसे की जांच यूपी एसआईटी को सरकार ने सौंपी थी. जिस पर यूपी एसआईटी ने सीबीआरआई से जांच में सहयोग मांगा था. जिसके बाद सीबीआरआई के विशेषज्ञों की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और मौके से निर्माण सामग्री के नमूने लेकर गए थे. इसके बाद सीबीआरआई ने अपनी जांच रिपोर्ट में घटिया निर्माण सामग्री को हादसे का कारण बताया है. रिपोर्ट में घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल की वजह से छज्जा गिरने की बात कही गई है. सीबीआरआई की रिपोर्ट मिलने के बाद डीजी एसआईटी आरपी सिंह ने जांच टीम को एक बार फिर मुरादनगर भेजा है. एसआईटी जल्दी अपनी जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप दे सकती है.
सभी आरोपी हैं जेल में
इस हादसे के दोषी मुरादनगर नगरपालिका के कई अधिकारी थे, जिन्होंने नियमों को ताक पर रखकर अजय त्यागी को ठेका दिया था. मामले में नगरपालिका की कार्यपालन अधिकारी निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष, ठेकेदार अजय त्यागी और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इनके खिलाफ धारा 304, 337, 338, 427, 409 के तहत मुरादनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में जांच और कार्रवाई के आदेश दिए थे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया था. एक-एक करके सभी आरोपियों को पुलिस ने हफ्तेभर में गिरफ्तार कर लिया था.
कैसे हुआ था हादसा?
03 जनवरी में मुरादनगर में श्मशान की छत गिरने के कारण 25 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के उखलारसी गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर परिजन और सगे संबंधी दाह संस्कार के लिए श्मशान पहुंचे थे. परिजन मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर ही रहे थे तभी श्मशान घाट की छत भरभरा कर गिर गई थी.













































































