बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत व प्रिंसीपल आरपी सिंह के साथ गुरुवार को राजकीय मेडीकल काॅलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने राजकीय मेडीकल काॅलेज में शुरू होने वाले ब्लड बैंक का निरीक्षण कर निर्देश दिए है कि ब्लड बैंक को जल्द शुरू कर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएं। इसके उपरान्त उन्होंने नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू वार्ड) का निरीक्षण किया। इस वार्ड में समय से पहले जन्म लेने वाले व कम वजन के बच्चों के उपचार हेतु बेड व वेंटीलेटर उपलब्ध है। इस वार्ड में एक बच्चा भी भर्ती था, जिसका उपचार किया जा रहा था। उन्होंने कहा है कि पड़ोसी जनपदों से बेहतर राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में इस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। इसे और भी ज्यादा बेहतर बनाए जाए, समय से नियमित चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद मरीजों की सेवा करें, जिससे लोगों को इसका लाभ मिले एवं उपचार के लिए उन्हें अन्य जनपदों में न जाना पड़े। उन्होंने प्रसव वार्ड का निरीक्षण कर निर्देश दिए हैं कि उझानी, कादरचैक, सहसवान एवं दहगवां क्षेत्र की गंभीर प्रसूताओं को राजकीय मेडीकल काॅलेज भेजा जाए। डीएम ने जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि लाभार्थियों का भुगतान समय से किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए। तत्पश्चात उन्होने शैक्षणित भवन का भी निरीक्षण किया। डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए हैं कि 09 मार्च से यहां एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की कक्षाएं प्रारम्भ कर दी जाएंगी, इससे पूर्व समस्त प्रकार के लम्वित कार्य को पूर्ण कर लें, जिससे कक्षाएं सुचारू रूप से चलना प्रारम्भ हो सकें।