बदायूँ: राजकीय महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की लक्ष्मीबाई इकाई के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम वासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंशु सत्यार्थी ने स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया। रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने के लिए घर-घर में औषधीय पौधों का रोपण करने के लिए स्वयंसेविकाओं ने अपील किया। तीसरे दिन के बौद्धिक सत्र का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के द्वारा प्राचार्य डॉ परवेज़ शमीम ने किया।स्वास्थ्य संरक्षण के लिए स्वच्छता की उपयोगिता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। अलीना आफाक, रंजना शर्मा, वैशाली, एकता सक्सेना, सौम्या पाठक, ज्योति शाक्य,मिरसी सागर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। बौद्धिक सत्र की अध्यक्षता गोविंद बल्लभ पंत पीजी कॉलेज कछला के अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ विशाल दुबे ने किया। डॉ दुबे ने कहा कि उचित आहार-विहार विचार और व्यवहार से स्वास्थ्य का संरक्षण किया जा सकता है। सरलता पूर्ण प्राकृतिक जीवन जीना आरोग्य जीवन की कुंजी है। कार्यक्रम का संचालन कुमारी अभिलाषा यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ बबीता यादव, देवानंद, मुकुल राठौर,आस्था शर्मा, सोनाक्षी सिंह, पल्लवी तोमर,संजना चौहान, शालू ,आँचल,रचना यादव,वर्षा रानी,नीशू गुप्ता,संजना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।