व्यापारियों की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकताःअनिरुध्द
बिल्सी में हुआ व्यापारियों का सम्मेलन,सम्मानित हुई पुलिस
बिल्सी। नगर के टेलीफोन एक्सचेंज के सामने स्थित एक मैदान पर बीती मंगलवार की रात उत्तर
प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया गया।
जिसमें व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं एवं सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुध्द प्रताप सिंह समेत पुलिस के कई कर्मियों को प्रतीक चिन्ह देकर
सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे व्यापारी नेता लोकेश बाबू वार्ष्णेय ने नगर
में लंबे समय से चली आ रही रोडवेज डिपो की स्थापना का मुद्दा प्राथमिकता से उठाया। युवा
व्यापारी बाबरक हुसैन एवं ललित वार्ष्णेय ने कहा कि नगर के व्यापारी संगठित होकर नगर की
यातायात समस्या को लेकर शासन स्तर पर रखनी चाहिए। ताकि समस्या का निराकरण हो सके।
उन्होने कहा कि नगर में यदि रोडवेज डिपो की स्थापना हो जाती है तो क्षेत्र की जनता को बेहतर
यातायात सुविधा मिल सकेगी। साथ ही नगर के व्यापार को भी गति मिल सकेगी। इसलिए सरकार
को चाहिए वह नगर में शीघ्र रोडवेज डिपो की स्थापना कराएं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सीओ
अनिरुध्द प्रताप सिंह ने कहा कि उनके लिए नगर के व्यापारियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।
जिसको लेकर वह नगर में लगातार प्रयास भी कर रहे है। उन्होने कहा कि नगर सुरक्षित करने के
लिए उन्होने कुछ स्थानों को चिहिन्त किया है। जहां पर व्यापारी सीसीटीवी कैमरे लगवा देते है। तो
नगर में किसी तरह की आपरााधिक घटनाएं नहीं हो सकेगी। कवि सुवीन माहेश्वरी ने अपना काव्य
पाठ किया। इसके बाद व्यापार मंडल की ओर से सीओ समेत कई पुलिस कर्मियों को प्रतीक चिन्ह
देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर सोमानी, सत्यपाल वार्ष्णेय, प्रफुल्ल
वार्ष्णेय, कोतवाल धीरज सोंलकी, जितेंद्र कुमार, केपी सिंह, चेतन तोष्नीवाल, रजनीश शर्मा,
लवकुमार वार्ष्णेय, गोपाल बाबू, दीपक माहेश्वरी, रंजीत वार्ष्णेय, मुकेश तोष्नीवाल, दिनेश बाबू,
चंद्रसैन माहेश्वरी, राकेश कुमार, चंद्रशेखर, कौशल किशोर, संदीप कुमार, शरत कुमार जैन, पवन
गुप्ता आदि मौजूद रहे।













































































