बदायूं।अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा।मालवीय आवास गृह पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका बहनों ने एक स्वर में कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी।जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि विभाग के उदासीनता के कारण आंगनवाड़ी वहिने आंदोलन के लिए मजबूर हैं।63₹ इंक्रीमेंट ,एवं रिचार्ज का पैसा भवन किराया, दह गवा मे 54 आगनवाडी का गतिविधि का पैसा , फ्लेक्सी फंड का पैसा, सहसवान परियोजना में एक एक आंगनवाड़ी का 8 माह का मानदेय जो रुका हुआ है उसे तत्काल दिलाया जाए। ब्लाक अध्यक्ष म्याऊँ मृदुल भदौरिया ने सगठन की मजवूती पर वल दिया! ब्लाक अध्यक्ष आसफपुर खजाना देवीने कहा किशासन प्रशासन हमारी सहनशीलता की परीक्षा ना लें। देहगांवा ब्लॉक अध्यक्ष शशि रानी ने बताया कि हमारी बहनें धरना प्रदर्शन में जाती है तो विभाग सेवा समाप्ति की धमकी देता है आंगनवाड़ी बहने को अपनी बात कहने का हक भी नहीं है ।इस मौके पर निशा सक्सेना, शशि रानी, लक्ष्मी देवी, रेखा ,किरण कुमारी ,भारती शर्मा, जरीना ,आशा सक्सैना ,नीलम कुमारी, श्यामा देवी, नीरू माहेश्वरी, वीरबाला, संतोष कुमारी ,उषा देवी ,अर्चना कुमारी ,ममता देवी ,कमलेश कुमारी, रेखा रानी ,मधुरानी सक्सेना, खजाना देवी ,विमलेश कुमारी, शीला देवी, मिथलेश ,सरस्वती आदि मौजूद रहे ।भूख हड़ताल में आज लक्ष्मी देवी, गीता देवी, खजाना देवी ,राजेश कुमार सक्सेना एवं शशि रानी बैठी! कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव ने किया एवं सहयोग अक्कन सलमानी का रहा।