बदायूं। बिल्सी बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में आज प्रशासक पद पर उत्कर्ष सक्सेना को नियुक्त किया गया नए प्रशासक के रूप में उत्कर्ष सक्सेना ने स्कूल कार्यभार सभालते हुए कहा कि वह विद्यालय के सभी मुख्य विन्दुओं पर पूर्ण निष्ठा व समर्पण भाव से कार्य करेंगे। तथा विद्यालय की अखंडता तथा अभिभावकों की पूर्ण संतुष्टि के लिए कार्यवद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा बिनाअनुशासन के मानव जीवन का कोई भी कार्य नहीं होता विद्यार्थी जीवन जिसकी धुरीहोती है अनुशासन छात्रों के भविष्य को मंगलमय बनाता है अनुशासन सफलता की वो कुंजी है जिसमें ज्ञान का भंडार समाया रहता है तथा इसको संभाल कर रखना हमारी जिम्मेदारी है गुणो का बीजारोपण करने वाला अनुशासन ही है। विद्यालय चेयरमैन श्री नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय जी ने नए प्रशासक उत्कर्ष सक्सेना को बधाई देते हुए विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। बिल्सी चेयरमैन एवं विद्यालय डायरेक्टर श्री अनुज वार्ष्णेय जी ने नए प्रशासक उत्कर्ष सक्सेना को बधाई दी। एवं विश्वास जताया की नए प्रशासक विद्यालय को नयी उपलब्धिया प्राप्त कराएँगे। विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने भी बधाई देते हुए कहा की नए प्रशसक विद्यालय के प्रति अपने कर्तव्यों का अनुपालन पूर्ण निष्ठा से करेंगे एसा उन्हें बिश्वास है।तथा उनका मार्ग दर्शन सदैव उनके साथ रहेगा।समस्त विद्यालय परिवार ने प्रशासक उत्कर्ष सक्सेना को बधाई दी।