पूर्णागिरी मेला टनकपुर को रोडवेज बस बंद होने पर युवा मंच भड़का,बस शुरू करने की मांग
बदायू। मां पूर्णागिरी मेला के लिए बदायूं से टनकपुर रोडवेज बस संचालित करने के लिए युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
युवा मंच संगठन के शेखुपुर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया की रोड़वेज बदायूं के द्वारा टनकपुर बस का संचालन बंद कर दिया गया है जिसे अबिल्म्ब चलाने की मांग की गई है । माॅ पूर्णागिरी जो टनकपुर के पास देवी मईया का धार्मिक स्थान है जहाॅ पर आगामी कुछ दिनों में पूर्णागिरी मेले का आयोजन होना है बदायूॅ रोड़वेज डिपो के द्वारा टनकपुर तक बस का संचालन अचानक बंद कर दिया गया है जिससे यात्रियों श्रंद्धालुओ को माॅ पूर्णागिरी के दर्शन के लिए अत्यंत समस्या का सामना करना पड़ रहा है बदायूॅ जनपद से टनकपुर लाखों श्रद्धालों पूर्णागिरी माता के दर्शन के लिये जाते है अनेको यात्रियों को बस का संचालन बंद होने से अत्यन्त समस्या करना पड़ रहा है सामाजिकहित जनहित में कई बार बदायूं रोडवेज डिपो के अनेकों अधिकारियों को शिकायती ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया है लेकिन बस का संचालन प्रारंभ नही किया गया ।
युवा मंच संगठन के जिला उपाध्यक्ष अजय दिवाकर ने ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुऐ कहा की जनहित में मांग की जाती है टनकपुर तक बस का संचालन प्रारंभ कराया जावे अन्यथा संगठन के माध्यम से बदायूं डिपो के विरुद्ध प्रदर्शन करने को हम विवश होंगे ।
युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता द्वारा जनहित में दिये गये ज्ञापन को गम्भीर विषय मानते बदायूॅ से टनकपुर बस का संचालन प्रारम्भ कराने की मांग की गई है ।जिससे धार्मिक आस्था के स्थल माॅ पूर्णागिरी के लिये जाने के लिए यात्रियों को सुगमता हो सके रोडवेज बदायूं डिपो के द्वारा धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जायेगी ज्ञापन का संज्ञान लेकर समस्या का समाधान किया जाना धार्मिक आस्था के सापेक्ष में महत्पूर्ण है अन्यथा धार्मिक भावनाओं के साथ बदायूं रोडवेज अधिकारियों की यह करतूत बर्दाश्त से बाहर है जल्द संगठन इस मांग के प्रति लामबंद होगा ।




















































































