उझानी: रामलीला नगला में दुर्गामाता मंदिर में भगवान राधा कृष्ण की मूर्तियों की प्राण स्थापना की गई प्राण स्थापना से पूर्व मूर्तियों को नगर पांच मंदिरों का भ्रमण कराया गया। जिसमें स्त्री पुरूष बच्चों ने बढ-चढकर भाग लिया वही वाहन से प्रसाद वितरण किया गया। मूर्तियो की प्राण स्थापना से पूर्व विद्वान वेदाचार्यो ने बैदिक मंत्रोच्चारण कर हवन यज्ञ किया वही मूर्तियों के पंच स्नान कर अनाज में दवा गया वही पूजा अर्चना करने के बाद टैªक्टर ट्राली पर सवार मूर्तियों को भ्रमण कराया गया जिसमें रामलीला मंदिर से प्रारंभ होकर पुरानी अनाजमंडी, कछलारोड, पंचमुखी हुनमान मंदिर, रेलवे रोड पर हुनमान गढी, रेलवे ब्रहमदेव धाम, रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर आदि का भ्रमण कराया गया वही बैडबाजों की धुन पर युवा जमकर थिरकते नजर आए। राधा कृष्ण का गुणगान किया जिससे सारा वातावरण राधा कृष्णमय हो गया। इस मौके पर छोटे लाल, काले पहलवान, चंद्रपाल, धर्मवीर सभासद, दिनेश कुमार, सोनू, राजीव, संजीव, कैलाश यादव, रमेंश कुमार रनवीर सिह यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।