आसफपुर:- थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में आने वाले गांव सिसरका में अज्ञात चोरों ने पशुपालक के घर पर धावा बोल कर मुख्य दरवजे का ताला तोड़कर घर में बंधी दो कीमती दुधारू भैंस चोरी कर डी सी एम में भरकर लें गये, चोरी की तहरीर थाने में दें दी गई है। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में आने वाले गांव सिसरका में अज्ञात चोरों ने रात्रि किसी समय कमले पत्नी राजू के घर पर धावा बोल दिया तथा चार दीवारी को फांद कर घर मे प्रवेश कर मुख्य दरवाजे का अंदर से ताला तोड़कर घर में बंधी दो दुधारू पशुओं (भैंस) चुरा ले गए उनकी कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। गृहस्वामिनी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की हैं। वही कार्यवाहक थाना अध्यक्ष आर के शर्मा का कहना है कि घटना स्थल पर पहुंच कर जांच करने की बात कही।