जेएस पैलेस में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान ने कराया कार्यक्रम बिल्सी। नगर के बदायूं रोड स्थित जेएस पैलेस में आज रविवार को भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में नारी के प्रति बढ़ते अपराध, निवारण के उपाय विषय पर तहसील स्तरीय संगोष्ठी का आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि हरिप्रताप सिंह राठौर एवं अध्यक्षता डॉ रामरतन सिंह पटेल ने की। सर्वप्रथम यहां राष्ट्रपिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। इसके बाद जिला समन्वयक एमएच कादरी एवं वेदपाल सिंह कठेरिया द्वारा राष्ट्र राग रघुपति राघव राजाराम का सामुहिक कीर्तन कराया गया। संरक्षक एमएल गुप्ता द्वारा ध्येय गीत जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो प्रस्तुत किया गया। केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल एवं मंडल समन्वयक शमसुल हसन ने संगठन का परिचय,रीति नीति, कार्य पद्धति, उद्देश्यों व परिणामों से परिचित कराया। तहसील के सूचना कार्यकर्ताओं को परिचय पत्र भी वितरित किए गए। पंचायत चुनाव में सूचना कार्यकर्ताओं की भूमिका निर्धारित करने में शिक्षित, ईमानदार प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए गाँव-गाँव मतदाता संकल्प सभाओं के आयोजन की योजना भी बनायी गयी। मुख्य अतिथि ने कहा कि हम समस्या पर नहीं समाधान पर चर्चा करने एकत्र हुए हैं। समाधान का हिस्सा बनने हेतु प्रशिक्षण की आवश्यकता है। हर गांव में एक प्रशिक्षित व्यक्ति पूरे गांव के परिवर्तन का कारण बनेगा। इससे पहले अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इसके बाद श्रेष्ठ साहित्यकारों जोगेंद्र सिंह जुगनू, सुवीन कुमार माहेश्वरी, प्रदीप विशाल रायजादा, मनमोहन मक्कार, सोमेंद्र सोम एवं वयोवृद्ध महिला रम्पा देवी, मिथलेश, चमेली देवी, रामवती व रामबेटी को फूलमाला पहनाकर एवं शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि षटवदन शंखधार ने किया। इस मौके पर संयोजक अखिलेश सोलंकी, विष्णु असावा, आर्येन्दर पाल सिंह, देवेश शंखधार, महेश चंद्र, वीरेंद्र कुमार, भानुप्रताप सिंह, राजवीर, भुवनेश, रजनेश, सत्यवीर सिंह, हरिओम, योगेश सक्सेना, राजीव सक्सेना, शशांक सक्सेना, रोहन राम, मोहम्मद इब्राहीम, मीरा देवी, नीलोफर, जय किशन आदि मौजूद रहे।