बिल्सी। भाजपा विधायक आरके शर्मा ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी धर्म-जाति के लोगों को एक साथ लेकर काम करती है। यही कारण है कि भाजपा का देश में लगातार जनाधार बढ़ता जा रहा है। वह आज नगर के मुख्य बाजार में एक प्रतिष्ठान और सिरासोल में तिवारी कोल्डस्टोर का उद्घाटन करने के लिए कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होने कहा कि 2020 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की सरकार बनेगी। क्योंकि प्रदेश के मुख्यमत्री आदित्यनाथ योगी ने जब से प्रदेश की सत्ता संभाली है तब प्रदेश में विकास की गति काफी तेज हो गई है। साथ ही अपराधों का ग्राफ भी काफी नीचे हो गया है। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर आचार्य गोपालदास स्वामी, श्रीराम माहेश्वरी, नीतिश माहेश्वरी, प्रखर माहेश्वरी, प्रदीप शर्मा, अमरीश तिवारी, गगन राठी, अश्वनी माहेश्वरी, दीपक गुप्ता, दिनेश असावा, जयप्रकाश लड्ढा,अक्षय दीक्षित, विनीत वार्ष्णेय, सुभाष चंद्र, श्रेयांश माहेश्वरी, राजन शर्मा आदि मौजूद रहे।