बिल्सी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज शुक्रवार को एसडीएम आरबी सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिहं ने क्षेत्र के अतिसंवेदनशील गांव सिरासौल एवं रिसौली के प्राथमिक स्कूल में जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक की। साथ ही कहा कि शासन की मंशा है कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएं। जिसको लेकर अभी से इसको लेकर तैयारियां शुरु कर दी है। अधिकारियोे ने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति का मतदाता सूची में नाम कट गया है। जो वह इसको दुरुस्त करा ले। क्योंकि बाद में छोटी-छोटी बात को लेकर गांव में रंजिश शुरु हो जाती है। जो कभी-कभी उग्र रुप धारण कर लेती है। उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान किसी तरह की हिंसा को बर्दाश्त किया जाएगा। यदि कोई भी व्यक्ति खुरापात करने का प्रयास करेगा। तो पुलिस उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। पुलिस ने अपराधियों को चिहिंत करने का कार्य शुरु कर दिया है। सीओ ने सभी शस्त्र लाइसेंसधारकों से शीघ्र अपने- अपने शस्त्रों को कोतवाली में जमा करने के निर्देश दिए है। इस मौके पर चौकी प्रभारी देवेन्द्र कुमार, अर्जुन सिंह चौहान, विनोद कुमार सिंह, पूनम यादव आदि मौजूद रहे।