उझानी | कोतवाली क्षेत्र के गांव में बीती रात गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने तीन नकाबपोश साथियो के साथ झोंपड़ी में सो रही महिला को लाठी डन्डों से पीटकर घायल कर दिया । घायल महिला के पति ने पुलिस को तहरीर दी है। शनिवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय स्वाले के रहने वाले रामसेवक पुत्र महावीर ने बताया कि उसकी पत्नी सरोज बीती रात गांव में अपनी झोंपड़ी में अकेली सो रही थी । तभी रात के एक बजे के समीप गांव का रहने वाला ऊधल पुत्र अंगन अपने तीन नकाबपोश साथियों के साथ उसकी झोंपडी में घुस आया और उसकी पत्नी सरोज को गालियां देने लगा जब उसकी पत्नी ने गालियां देने का विरोध किया तो ऊधल ने अपने तीन नकाबपोश साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडो और लात घूसों से मारकर घायल कर दिया। परिजनों ने इस मामले में उझानी कोतवाली पुलिस से लिखित शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने सरोज का मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।