उझानी।गुरूवार 18.02.2021 की सुवह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लागंज में खेत में गाय चली जाने को लेकर गांव के कुलदीप सिसौदिया पुत्र मदनपाल सिंह सिसौदिया ने अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर गांव के श्रीकान्त पुत्र पूरनमल के साथ मारपीट व गाली गलौज की थी।गाली-गलौच के बाद कुलदीप ने श्रीकान्त पर तमंचे से फायर कर दिया था जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया था।घायल श्रीकान्त के पिता पूरनमल द्वारा दी गयी तहरीरी सूचना के आधार मु.अ.सं. 63/21 धारा 307/ 323/ 504 IPC कुलदीप सिसौदिया पुत्र मदनपाल सिंह सिसौदिया निवासी ग्राम अब्दुल्लागंज व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकददमा पंजीकृत हुआ था।घटना की विवेचना के दौरान एसआई सुशील पवार हमराह कांस्टेबिल अजय कुमार,कांस्टेबिल सन्दीप कुमार,कांस्टेबिल अतुल कुमार द्वारा मुकदमे में वांछित कुलदीप को दिनाँक 18.01.2021 को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।