बदायूँ। बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत समाज मे गिरते लिंगानुपात को रोकने एवं बेटियों को समाज मे गौरवपूर्ण स्थान दिलाये जाने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग, बदायूँ द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान का आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी मनोज कुमार, उप जिलाधिकारी बिल्सी महीपाल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा हस्ताक्षर करते हुए कार्याक्रम का शुभारंभ किया। डीएम ने अपील की कि लड़के-लड़कियों में कोई भेदभाव न करते हुए बेटियों को भी समानता का अधिकार दिया जाए। लिंगानुपात को रोकते हुए बेटियों को सम्मान दिलाये जाने के लिए हमें उनकी समान भागीदारी करनी होगी। बेटियों के होने से ही घर मे खुशियों के साथ ही समाज को भी मजबूत बनाने में योगदान मिलेगा। उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा भी हस्ताक्षर किये गए। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, सीएमएस पुष्पा पन्त त्रिपाठी, रवि कुमार संरक्षण अधिकारी, ऋचा गुप्ता महिला कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक छवि वैश्य, रूचि पटेल, शिव देवी सरस्वती विद्या मन्दिर की आध्यापिका सुभाशिनी व छात्रायें उपस्थित रहीं।