पीलीभीत।।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व, बिलिंग एवं वाणिज्य बिन्दुओ की समीक्षा बैठक सम्पन्न। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व, बिलिंग एवं वाणिज्य बिन्दुओं की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष 100 प्रतिशत राजस्व बढ़ाने हेतु तीनों खण्डों के अधिशासी अभियन्ताओं को निम्नवत् निर्देशित किया। बिलिंग के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा उपभोक्ताओं को सही समय पर सही बिल एवं मीटर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र में लाईन हानियों एवं ए0टी0एण्डसी0 की समीक्षा के अन्तर्गत वितरण खण्डों को निर्देशित किया गया कि अधिक विद्युत चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर ले तथा पुलिस बल की मद्द हो तो प्रशासन द्वारा आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा। अधिक से अधिक विद्युत बकायेदारों के विद्युत संयोजन विच्छेदन कराये, जिससे हाई लाॅस फीडरों के लाईन लाॅस को कम कराया जा सके। नेवर पेड उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजनों को विच्छेदित कराये। बकाये धनराशि की वसूली करें तथा बकाया बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं का स्थायी विच्छेदन कराकर सेक्शन 3 एवं सेक्शन 5 आर0 सी0 निर्गत करें। बडे़ विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं को सेक्शन 3 एवं सेक्शन 5 ससमय निर्गत कर नियमानुसार कार्यवाही करें। बैठक में सन्तोष कुमार मधुकर, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल-पीलीभीत एवं ज्ञानेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-पीलीभीत, अमित कुमार, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-बीसलपुर तथा सभी उपखण्ड अधिकारी (वितरण) उपस्थित रहे। डॉ यासीन खान