उझानी।नगर में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक उझानी शाखा में आधार कार्ड आपरेटर ने बैंक मैनेजर पर थप्पड़ मारने,गाली गलौच व जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को बैंक मैनेजर के खिलाफ तहरीर दी है।
गुरुवार को नगर के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक उझानी शाखा में असूजा कम्पनी की तरफ से तहसील सहसवान पोस्ट कोल्हाई ग्राम शमसपुर बल्लू निवासी जयदेव सिंह पुत्र बाबूराम आधार कार्ड आपरेटर के पद पर तैनात है।जयदेव सिंह ने बैंक मैनेजर विजय बब्बर पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बैंक मैनेजर ने बैंक में भीड़ से परेशान होकर उसे थप्पड़ मारा साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जाति सूचक गालियां भी दी।जयदेव ने बताया इससे पहले भी एक बार और बैंक मैनेजर उसे मार चुके हैं वहीं पुलिस से उसने सीसीटीवी फुटेज देखने की भी मांग करते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज में सब आ जायेगा कि बैंक मैनेजर ने किस तरह मुझे थप्पड़ मारा है और किस तरह की भाषा का प्रयोग किया है। वहीं बैंक मैनेजर विजय बब्वर का कहना है कि आये दिन आधार आपरेटर की शिकायते आती रहती हैं।आधार आपरेटर को उन्होंने थप्पड़ नहीं मारा है।