पालिकाध्यक्ष ने किया फ्यूचर स्कूल का उद्घाटन बिल्सी। बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित सतेती चौराहे के निकट स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल का उद्घाटन नगर पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे वेद कथाकार आचार्य संजीव रूप ने कहा कि शिक्षा संस्कारों के बिना विनाश का कारण बनती है। इसलिए शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार भी दिए जाने चाहिए। बिना संस्कार के शिक्षा का कोई अर्थ नहीं रह जाता है। उन्होने कहा की इस विद्यालय के खुलने से क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने में काफी मददगार साबित होगा। इसमें हर वर्ग के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। स्कूल के डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि विद्या और ज्ञान मनुष्य को महान बनाता है। बिना विद्या और ज्ञान के मनुष्य पशु के समान होता है। इसलिए बच्चों के अभिभावकों को चाहिए वह अपने बच्चों को शिक्षा जरुर दिलाएं। इस मौके पर राहुल कुमार सिंह, विजय बाबू, प्रशांत जैन, हिमांशु राजपूत, वीरेंद्र पाल सिंह, भुवनेश कुमार सिंह, सुवोध कुमार, सीपी सिंह, सौरभ सक्सेना आदि मौजूद रहे।