पंजाबी समाज सेवा समिति ने जेल में महिला कैदियों के बच्चों को गर्म कपडे,जूते,खिलौने आदि बांटे
बदायू। वीर बाल दिवस की पुन्य स्मृति में पंजाबी समाज सेवा समिति ने जिला कारागार में बंद महिला कैदियों के बच्चों को उपहार स्वरुप गर्म कपढ़े,जूते,खिलौने व खाने-पीने का सामान वितरित किया|
जैसा कि विदित है कि पंजाबी समाज सेवा समिति व उसका युवा प्रकोष्ठ गुरु गोविंद सिंह जी के साहेबजादों के बलिदान को याद करते हुए यह पूरा सप्ताह (वीर बाल दिवस की पुन्य स्मृति में) मना रहा है|

जिसके कृम मे समिति व उसके युवा प्रकोष्ठ सदस्य जिला कारागार पहुँचें व जेल अधीक्षक व जिला जेलर की स्वीकृति के पशचात साहेबजादों की याद में महिला कैदियों के बच्चों को उपहार में गर्म जरसी,टोपी,जूते,मौजे,खिलौने,टाफियां,बिस्कुट,केक,चिप्स,चाकलेट,इत्यादि वितरित किये गये|
इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री विनय दिवेदी जी,जिला जेलर श्री रणनजय सिंह जी सहित जिला जेल का काफी स्टाफ उपस्थित था|
जेल अधीक्षक श्री विनय दुवेदी जी द्वारा समिति के द्वारा किये गये सामाजिक कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी|

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्री नरेन्द्र दुआ ने गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहेबजादों के बलिदान(वीर बाल दिवस) के बारे में बताया|
अंत में नरेन्द्र दुआ द्वारा जेल अधीक्षक सहित समस्त जेल स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया|इस अवसर पर वरिष्ठ समिति व युवा प्रकोष्ठ के सभी सदस्य उपस्थित थे|

