बदायूँ । अधीशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा अधूरी जानकारी उपलब्ध कराए जाने पर डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए हैं अधिकारी बैठक में पूरी तैयारी से आएं। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार एवं अन्य सम्बंधित अधिकरियों के साथ जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम को अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत मैसर्स पीएन सी-एसपीएमएल ज्वाइंट वैन्चर, आगरा द्वारा फेज-2 में 346 ग्राम पंचायत एवं फेज-3 में 664 नग ग्राम- पंचायत कुल 1010 नग ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माण कार्य किया जाना हैं, जिसके सापेक्ष 995 ग्राम पंचायतों की भूमि उपलब्ध हो गयी है एवं फर्म द्वारा 783 डीपीआर बना दिया गया है, जिसके सापेक्ष 717 नग डीपीआर जिला स्वच्छता मिशन, बदायूँ द्वारा राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ को प्रेषित किया जा चुका है, जिसके सापेक्ष 229 ग्राम पंचायतों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। फर्म द्वारा 207 नग योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। डीएम ने निर्देश दिये कि शेष सभी ग्राम पंचायतों की भूमि प्राप्त कर डीपीआर बनाई जाये। ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य गुणतापूर्वक कराये जायें एवं साथ ही उनको समय-समय पर अवगत कराया जाये। जल जीवन मिशन कार्यक्रम से सम्बन्धित कार्यों के दिशा-निर्देश समस्त उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को अवगत कराये जायें।