बदायू। संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई व महामना मदनमोहन मालवीय के जन्मदिवस को सुशासन दिवस व प्रबुद्ध दिवस के रूप में मनाया गया। संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी के दिशा निर्देशन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई व महामना मदनमोहन मालवीय जी के जन्मदिवस पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुरजीत सिंह मौर्य, डॉ सूर्य प्रताप गौतम,डॉ नवीन कुमार, डॉ मुरली धर मित्रा, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी , मनोज कुमार ने पुष्प अर्पित करते हुए उनके कवि रुप को सराहते हुए उनकी कविता हार नहीं मानूंगा , रार नहीं ठानूंगा । काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं ,गीत नया गाता हूं।। तथा “अरमानों को ढलना होगा । कदम मिलाकर चलना होगा “ कविता का वाचन करके अटल जी को स्मरण किया। प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी ने अपने विचार प्रेषित करते हुए कहा कि हमें इस दिन दो भारत रत्न मिले इससे बड़ा दिन और क्या होगा एवं बी एच यू के संस्थापक महामना मदनमोहन मालवीय के जन्मदिवस को प्रबुद्ध दिवस रुप में मनाकर ह्दयतल की गहराइयों से उनके व्यक्तित्व को प्रेरणास्रोत बताया।