बिल्सी। महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के द्वितीय दिवस पर बसंत पंचमी के पावन पर्व के रुप में मनाया गया। सरस्वती मां की पूजा की गई तथा कालेज में महाराजा सुहेलदेव की जयंती भी मनाई गई। प्राचार्य डॉ वसुधा श्रीवास्तव ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव किसी जाति विशेष के नहीं बल्कि संपूर्ण भारत के युवाओं के प्रेरणा स्रोत है। वर्तमान पीढ़ी को उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ पंकज कुमार सिंह ने एनएसएस शिविरार्थियों महाराजा सुहेलदेव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। यह स्पष्ट किया कि हमारी प्रतिभा हमारी जाति पर निर्भर नहीं करती है। शिविरार्थियों ने अंबियापुर में जन जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हिंदी विभाग की डॉ आराधना वर्मा के द्वारा संपन्न कराया गया। इस मौके पर शाहबुद्दीन अली खान, डॉ डॉली, अब्दुल रईस, सुभाष बाबू, अमिता ,पूजा, शुभा, शिवानी, सवाना, सोनी, अजीत, अनमोल, पुष्पेंद्र, ओमवीर, आकाश, अंकुर आदि मौजूद रहे।