जगह-जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत बिल्सी। नगर और आसपास के क्षेत्र में बसंत पंचमी का पर्व आज मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा नगर के मोहल्ला संख्या पांच स्थित नवदुर्गा मंदिर कमेटी के तत्वावधान में बिजलीघर से शुरु होकर बंबा चौराह, खैरी रोड, मोहल्ला नंबर दो कोटरा, साहूकारा, बालाजी चौक होते हुए मुख्य बाजार आदि से होकर निर्धारित स्थान पर खत्म हुई। शोभायात्रा में मां सरस्वती, शंकर, गणेश, हनुमान आदि की आकर्षक झाकियां थीं। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। बैंडबाजे भी अपनी धार्मिक धुनें बिखेरता चल रहा था। लोगों ने पूजन कर प्रसाद भी बांटा। शोभायात्रा में धर्मपाल शर्मा, हरीश मैथिल, श्रीपाल सिंह, जगदीश, नन्हें, सत्यपाल सिंह, पप्पू, बनवारी लाल, हरिओम राठौर, रामनिवास भगत जी, शिवम शर्मा, विपिन कुमार, यादराम, विक्की, विनेश, मुकेश गुप्ता, सुमित कुमार, करन, आलोक कुमार, तेजपाल सिंह, पवन माहेश्वरी, विनय तोमर, राजकुमार आदि थे। आसपास क्षेत्र के भारी संख्या में लोग शोभायात्रा को देखने पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी चौकस रही। इसके अलावा नगर की कई शिक्षण संस्थानों में भी बसंतोत्सव धूमधाम से मनाया गया।