डीएम नहीं आए,कई फरियादी वापस लौटे बिल्सी। तहसील सभागार में आज जिलाधिकारी कुमार प्रशांंत की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होना था। लेकिन वह यहां किसी कारणवश नहीं पंहुच सके। जिसके कारण शिकायती पत्र लेकर आएं कई फरियादी बिना शिकायत करके ही वापस चले गए। एसडीएम राधेश्याम बहादुर सिंह और सीओ अनिरुध्द सिंह ने ही जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान नगर के मोहल्ला संख्या एक निवासी एवं बीएसएनएल कर्मचारी किशन चंद्र पुत्र टीकाराम ने अपने खेत पर कुछ भूमाफियोँ ने अवैध तरीके से बैनामा कर उनके खेत पर कब्जा करने की शिकायत की है। इसके अलावा सभासद राकेश कुमार यादव ने अपने वार्ड में टूटी पड़ी पुलियों का निर्माण कराएं जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। इसके अलावा अन्य 48 लोगों ने अपनी-अपनी शिकायत की। जिसमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अवशेष शिकायतों को संबंधित अधिकारी को प्रेषित करते हुए एसडीएम ने समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। ज्यादातर शिकायतें बिजली विभाग, विकास, सप्लाई एवं चकबंदी विभाग से जुड़ी थी। इस मौके पर तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार चौधरी, खंड शिक्षाधिकारी अंबियापुर तरुण कुमार, एसडीओ केके गंगवार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी यतीश कुमार, कोतवाल डीेएस सोंलकी, जयभगवान यादव, डीके धामा, बच्चू सिंह आदि मौजूद रहे।