सहसवान । एडीएम एफआर की अध्यक्षता मे तहसील सभागार मे मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 19 शिकायतें आई किसी का निस्तारण नहीं हो सका । तहसील सभागार मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम एफआर नरेंद्र बहादुर सिंह ने की । यहां पर कुल 19 मामले आए और उसमें से किसी का भी निस्तारण नहीं हो सका ।सभासद शाकिर अंसारी ने समाधान दिवस मे दिये प्रार्थना पत्र आरोप लगाया है कि मो0 काजी मे सऊद अनवर के नाम से राशन की दुकान थी जो निरस्त हो गई उन कार्ड धारकों को दूसरी दुकानों पर शिफ्ट कर दिया गया लेकिन उन्हे राशन नहीं दिया जा रहा है दर्जनो कार्ड धारक सप्लाई दफ्तर और राशन की दुकानों के चक्कर काट रहे है , सभासद शाकिर अंसारी ने कार्ड धारकों को राशन दिलाये जाने की मांग की है । तहसील क्षेत्र के ग्राम हरद्तपुर के दर्जनो ग्रामीणो ने मांग की है कि ग्राम मे बिधूत ट्रांसफार्मर अधिक लौड होने के कारण जल्द फुक जाता है डबल पोल लगाकर बड़ा ट्रान्सफर लगाया जाये जिससे ग्रामीणो को शुचारू रूप से बिधूत सप्लाई मिल सके । एडीएम ने निर्देश दिये कि समस्याओं का समाधान तीव्र गति से किया जाये समाधान के बाद पीड़ित को भी उसकी सूचना दी जाए।इस दौरान एसडीएम किशोर कुमार गुप्ता ,तहसीलदार रामनयन , सीओ रामकरन , ने भी फरियादियों की शिकायतों को सुना इस मौके पर एसडीओ सतेन्द्र कुमार ,आबकारी निरीक्षक अब्दुल अजीज,डॉ0 हरिनिवास यादव ,डॉ0 आमिर ,सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।