कादरचौक।थाना क्षेत्र के बदायूं-कादरगंज मार्ग पर अज्ञात वाहन बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद कर फरार हो गया।अज्ञात वाहन की ट्क्कर से चाचा-भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान चाचा की मौत हो गई वहीं भतीजे का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
सोमवार की सांय थाना क्षेत्र के ग्राम गंगपुर खाम निवासी जसवीर (26) पुत्र रामवीर बाइक द्वारा अपने भतीजे नरेंद्र (25) पुत्र मोर सिंह के साथ रिश्तेदारी में गंजडुंडवारा गया था।रिश्तेदारी से जब चाचा-भतीजे बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे तभी थाना क्षेत्र के कादरचौक पुल पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवारो को जोरदार टक्कर मार दी।अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार चाचा-भतीजे दूर जा गिरे और गंभीर रुप से घायल हो गए।सड़क पर लहूलुहान तड़पते देख राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात उपचार के दौरान जसवीर की मौत हो गई जबकि नरेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम् मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।