नई दिल्ली : कोरोना वायरस के मामले अब और तेजी से गिरावट हो रही हैं. मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 94 पॉजिटिव मामले रिकॉर्ड किए गए तो रिकवर्ड/डिस्चार्ज/माइग्रेट होने वालों का आंकड़ा 110 रिकॉर्ड किया गया.
सोमवार के मुकाबले मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से मौत भी कम हुई. सोमवार को 2 तो मंगलवार को एक मरीज की जान गई. अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या भी दिल्ली में 10894 हो गई है.
वहीं, दिल्ली में कुल एक्टिव मामले भी 1036 से घटकर मंगलवार को 1019 रह गये हैं. 16 फरवरी को कोरोना टेस्ट कराने वालों का आंकड़ा 56,944 रहा जिसमें आरटीपीसीआर 36,679 और रैपिड एंटीजन टेस्ट 22,265 ने कराया. अब तक कुल 1,16,64,901 का कोरोना टेस्ट किया जा चुका हैं.
बुलेटिन के मुताबिक होम आइसोलेशन में अभी भी 416 मरीज हैं. जबकि सोमवार को यह 391 थे. वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 688 से घटकर 666 रह गई है. रविवार को 687, शनिवार को 693 रिकॉर्ड की गई थी. पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों को लेकर कंट्रोल रूम को 124 कॉल भी रिसीव हुई हैं.