ई-लाटरी प्रक्रिया से देशी शराब दुकानों का हुआ आवंटन
बदायूँः जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं जिला आबकारी अधिकारी राज कुमार के साथ एन0आई0सी0 वीडियो कान्फ्रेंसिंग में आबकारी व्यवस्थापन वर्ष 2021-22 हेतु प्रथम चरण की ई-लाटरी प्रक्रिया सुरक्षित/कुशल रूप से सम्पन्न हुई। ई-लाटरी प्रक्रिया में कुल 02 देशी शराब दुकानों पर 16 आवेदन फार्म अमन्त्रित हुए, जिनमें देशी शराब दुकान 14471-ग्योतिया पर 15 आवेदनों में से अनुज्ञापी के रूप में मनीष बुधलानी तथा 31198-बेला डांडी बी पर 01 आवेदन पर अनुज्ञापी के रूप में ओमप्रकाश सिंह को ई-लाटरी के माध्यम से आवंटिन हुई।
