ब्राउन शुगर बेचने आए दो आरोपियों की गिरफ़्तारी
जमशेदपुर : झारखंड में पुलिस ने 30 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. दोनों की गिरफ्तारी गसलाई इलाके से हुई. इनके पास से 400 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. गिरफ्तार दोनों आरोपी की पहचान आदित्यपुर निवासी सादिक अंसारी और मुर्शिदाबाद निवासी हसिउर रहमान उर्फ आलम के रूप में हुई.

एसएसपी के मुताबिक हसीउर रहमान उर्फ आलम मुर्शिदाबाद से ब्राउन शुगर की सप्लाई करने जमशेदपुर आया था. 200 ग्राम ब्राउन शुगर सादिक अंसारी को देने के बाद उसे बचे 200 ग्राम ब्राउन शुगर को कहीं और डिलीवर करना था. लेकिन उससे पहले पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. हसीउर रहमान पूर्व में भी ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने शहर आ चुका है.
बता दें कि दो दिन पहले जुगसलाई इलाके में पुलिस ने 3 महिलाओं को 290 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार महिला राशिदा खातून से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि बाहर राज्य से उसे ब्राउन शुगर की सप्लाई की जाती है. इसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी खरकाई रेलवे ब्रिज के पास छापेमारी कर दोनों आरोपियों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया. दोनों के पास से 200-200 ग्राम ब्राउन शुगर मिले.
