आते-जाते यदि रास्ते में या फिर कहीं कोई मनचला आपको परेशान करें तो घबराएं नहीं
बिल्सी। नगर के उझानी मार्ग स्थित बाबा इंटरनेशनल स्कूल में महिलाओं के विरुद्ध अपराध उन्मूलन के लिये अंतरराष्ट्रीय दिवस के अंतर्गत मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एवम सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी प्रवर्धन शर्मा,पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार ,नगरपालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय,कोतवाल अशोक कुमार एवं विद्यालय की डायरेक्टर साधना वार्ष्णेय ने सहभागिता की।कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी प्रबर्धन शर्मा एवम सीओ सुनील कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के प्रशासक उत्कर्ष सक्सेना एवं अतुल वार्ष्णेय ने अतिथियों के वैज लगाकर सम्मानित किया।
उपजिलाधिकारी प्रवर्धन शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण को आज के प्रगतिशील समाज की मुख्य जरूरत बताते हुए महिलाओं को हर प्रकार के अनुचित एवं अन्यायपूर्ण बैरियर्स को तोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया l उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है जब कार्यों को महिला या पुरुष के कार्य के रूप में नहीं, बल्कि क्षमता और आवश्यकता के आधार पर विभाजित किया जाए l
पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि कहीं आते-जाते यदि रास्ते में या फिर कहीं कोई मनचला आपको परेशान करें तो घबराएं नहीं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए आप लोग खुद एक्टिव रहे टोल फ्री नंबर पर कॉल करके तत्काल पुलिस को सूचना दें। इस दौरान उपस्थित बच्चों को वूमेन पावर हेल्प लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, पुलिस कंट्रोल नंबर-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।
कोतवाल अशोक कुमार ने कहा कि

महिलाओं को साइबर क्राइम के प्रति सजग करते हुए इसके संभावित खतरों, चुनौतियों और बचाव के उपायों पर अत्यंत उपयोगी चर्चा की गई।उन्होंने विस्तारपूर्वक हेल्पलाइन नंबरो की जानकारी दी।
महिला आरक्षी कौशल कुमारी एवं मदीना ने महिला सशक्तिकरण के बारे में अपने विचार रखे और सरकार द्वारा चलाये जा रहे आपातकालीन स्थिति सेवा के नंबरो को विस्तार पूर्वक समझाया और साइबर फ्रॉड के बारे में बच्चों को जानकारी थी कि आज कल एंड्राइड मोबाइल का काफी चलन हो गया है जितना इनका उपयोग बड़ा है उतना ही इससे फ़्रॉड का खतरा बढ़ गया है।किसी भी प्रकार की कोई भी अपने बैंक एकाउंट की जानकारी न दे।
अंत मे विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने सभी का धन्यवाद दिया।इसमें अदीबा जया एवं साजिद रजा का विशेष सहयोग रहा।





















































































