बदायू। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी ने प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। प्राचार्य जी ने बी. ए,बी.एस सी,बी .काम,एम. ए,एम .एस सी,एम. काम की फैकल्टी को कार्यभार ग्रहण कराया।जो छात्र/ छात्राएं उपर्युक्त कक्षाओं में प्रवेश लेने के इच्छुक हों वे महाविद्यालय में शीघ्र संपर्क करें।
इसी सत्र से सभी विषयों की कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं।यह महाविद्यालय म. ज्यो. फु .रु. विश्वविद्यालय का ही एक अंग है। अतः छात्रों को विश्वविद्यालय से संबंधित किसी भी कार्य के लिए विश्वविद्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी कार्य महाविद्यालय स्तर पर ही संपन्न हो जायेंगे।जिन छात्र - छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है वे नियमित रूप से महाविद्यालय आकर अपनी कक्षाओं में पढ़ाई करें। सभी विषयों की कक्षाओं में शिक्षण कार्य चल रहा है। महाविद्यालय से संबंधित किसी भी सूचना हेतु निम्नलिखित मोबाइल नं पर संपर्क किया जा सकता है -